- राखी और बाजारीकरण
राखी के स्वयम्वर का बाजारीकरण
Posted by
atul kumar
, Friday, August 7, 2009 at 2:29 AM, in
एक एसीपी की बेटी आज पूरे भारतवर्ष में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में छा गई है ये कोई और नहीं बल्कि राखी सावंत है एसीपी सावंत ने अपनी बेटी राखी को इसलिए घर से निकल दिया था क्यूंकि वो एक आइटम गर्ल बनना चाहती थी, इज्जत और मान मर्यादा की जिंदगी जीनेवाले एसीपी सावंत की होनहार बेटी राखी सावंत का सरेआम स्वयंवर और सगाई हुई तो पुलिस विभाग द्वारा आवंटित अपने फ्लैट में अकेले रहनेवाले वाले एसीपी सावंत पता नहीं क्या सोच रहे होंगे? वे शायद यह सोचकर खुश हों कि उनकी वह बेटी आज स्टारडम की बुलंदियों पर है, या फिर उनका सर शर्म से झुक गया हो ये तो एसीपी सावंत ही जाने पर पर राखी ने साबित कर दिखाया की वो अपनी ज़िन्दगी के बेहतर फैसले ले सकती है कहानी राखी की बात चार साल पहले की है स्टार न्यूज़ के लिए सनसनी बनानेवाले प्रोडक्शन हाउस बीएजी फिल्म्स के दो पत्रकारों ने एक स्टिंग आपरेशन किया था.उस स्टिंग आपरेशन के तहत किसी ऐसे स्टार को रात भर के लिए "हायर" करना था जिसका फिल्म इंडस्ट्री में थोड़ा नाम हो. उस समय 'एक लड़की' को 2 लाख 75 हजार रूपये में एक रात के लिए उन पत्रकारों ने तैयार कर लिया था. वह लड़की रात में ताज होटल में आयी भी. तब जिस लड़की का स्टिंग करके स्टार न्यूज अपनी टीआरपी बढ़ाने की कोशिश कर रहा था आज उसी लड़की को एनडीटीवी इमेजिन अपनी बेटी बनाकर बाजार में कीमत वसूल रहा है. संयोग से दोनों जगह शिकार बनायी गयी लड़की एक ही है लेकिन यह महज संयोग ही नहीं है कि उस समय जो समीर नायर स्टार के सीईओ थे वही आज एनडीटीवी इमेजिन के भी सीईओ है. और कभी स्टिंग करके टीआरपी बढ़ाने का खेल रचनेवाले समीर नायर ने ही यहां भी उसका स्वयंवर रचाने का आइडिया दिया था. यही बाजार का गणित है जहां एक लड़की को कभी स्टिंग करके होटल में धर दबोचा जाता है तो कभी अपनी बेटी बहू बताकर बाजार के हत्थे भी चढ़ा दिया जाता है.
स्रौत: संजय तिवारी जी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comments:
gud thinkikng and gud attempt
Post a Comment