विदेशियों के लिए 1600 करोड़ अपनों के लिए सिर्फ रोड
दिल्ली सरकार ने कॉमनवेल्थ खेलो के लिए 1600 करोड़ का बजट बनाया परन्तु दुर्भाग्यपूर्ण अपनों के नसीब सिर्फ रोड आई !
गरीबो के लिए स्थाई रैनबसेरों का इंतजाम करने में सरकार विफल रही इन रैनबसेरों के इंतजाम के लिए गैर - सरकारी संगठनों को अदालत में गुहार लगानी पड़ी तब जाकर सरकार नीद से जागी !
लगता है हमारी दिल्ली सरकार सिर्फ कॉमनवेल्थ खेलो के बारे में सोचती है दिल्ली में आम तथा गरीब आदमी किस स्तिथि में जिंदगी जी रहा है इस बात से हमारी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता !
अतुल कुमार
चन्द्र विहार
0 comments:
Post a Comment